झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत, भोलीडीह से शहरपुर जाने के दौरान हुआ हादसा
रवि सिन्हा/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के भोलीडीह में वज्रपात की चपेट में आने से टुकन महतो की पत्नी सोनीया देवी (56) की मौत हो गई है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि महिला भोलीडीह से शहरपूर जा रही थी तभी रास्ते में बारिश होने लगी और बज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. हांलाकि की घटना के बाद परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं घटना से बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: चिमनी व चहारदीवारी विवाद में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने 2.2 सड़क को जेसीबी से काटा, 60 घंटे से ट्रांसपोर्टिंग ठप