अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसोकुटी पंचायत के किताडीह गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटी, जब खेत में काम कर रही एक महिला की आकाशीय बिजली (टनका) की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका शीतला देवी (उम्र 45 वर्ष), पति जादू मुंडा, अपने खेत में धान रोपाई का कार्य कर रही थीं. दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक मौसम बिगड़ा और तेज बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी दौरान टनका सीधे खेत में गिरा, जिसकी चपेट में आने से शीतला देवी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जब आसपास खेतों में काम कर रही अन्य महिलाओं ने उन्हें खेत में गिरा देखा, तो तत्काल परिजनों को सूचित किया. सूचना पाते ही पति जादू मुंडा व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को खूंटी भेजा जाएगा. शीतला देवी अपने पीछे पति और तीन बेटियों को छोड़ गई हैं. इस घटना से गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता की मांग की है.