अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: अड़की और बंदगांव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बंकमा गांव के जंगल में मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी सुखराम पूर्ति (उम्र 23 वर्ष, निवासी सायको, खूंटी) के रूप में हुई, जो 12 गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया. जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो (32 वर्ष, थाना अड़की) और नेलसन बोदरा (28 वर्ष, थाना टोंगो, पश्चिम सिंहभूम) को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने आपसी रंजिश में मिलकर हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया.
गिरफ्तार आरोपी:
1. जिदन हेंब्रम उर्फ हीरो – हत्या, आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट के तहत पहले से आरोपित.
2. नेलसन बोदरा – हत्या में संलिप्त.
मृतक सुखराम पूर्ति का आपराधिक इतिहास:
कुल 12 मामले, जिनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और सीएलए एक्ट शामिल.
खूंटी, सायको और अड़की थाना क्षेत्र में सक्रिय.
बरामदगी
1 स्मार्टफोन
3 मोबाइल फोन
छापामारी दल में शामिल अधिकारी
वरुण रजक (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी)
किशुन दास (पुलिस निरीक्षक, खूंटी)
अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी व अन्य पुलिस बल
पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.