न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली लेकिन राहत भरी खबर सामने आई है, जहां एक बड़ी दुर्घटना टल गई. गुमला की रहने वाली दिव्या देवी रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक वह बेहोश होकर पटरी पर गिर पड़ी. घटना जैसे ही हुई, वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने बिना वक्त गंवाए तत्परता दिखाते हुए युवती को तुरंत ट्रैक से हटाया और अस्पताल पहुंचाया.
फिलहाल दिव्या देवी का इलाज रांची के गुरुनानक अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवान किस तरह हर पल यात्रियों की सुरक्षा में तैनात हैं. दिव्या देवी की जान बचाना इसी मुस्तैदी का नतीजा है.