झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 झारखंड सरकार और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से माइनिंग टूरिज्म की एक अनोखी पहल शुरू
JTDC के सदस्यों ने पतरातू घाटी, पलानी वाटर फॉल और पतरातू लेक की खूबसूरत वादियों का भ्रमण किया
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां अब सैलानी केवल जंगल, झरने और पहाड़ नहीं, बल्कि कोयला खदानों का भी रोमांचक अनुभव ले सकेंगे. झारखंड सरकार और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से माइनिंग टूरिज्म की एक अनोखी पहल शुरू की गई है.
रांची से शुरू हुई माइनिंग और ईको टुरीज्म की यात्रा पतरातू घाटी, पलानी वाटर फॉल और पतरातू लेक की खूबसूरत वादियों का भ्रमण किया. टीम में झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी JTDC के सदस्य भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस नए माइनिंग टूरिज्म मॉडल के तहत अब झारखंड आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ कोयला खदानों का भी नजदीक से अनुभव ले सकेंगे.