बिहारPosted at: मई 02, 2025 गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस को ट्रक ने मारी टक्कर, प्रसूता की हुई मौत
अनिश कुमार/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: खगड़िया के महेशखूंट थाना इलाके हरंगी टोला में अब से कुछ देर पहले दर्दनाक हादसा हुआ.जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने एक एंबुलेंस को टक्कर मार दी.जिसमें एंबुलेंस सवार प्रसूता की मौत हो गई.जबकि मृतिका की मां समेत चार रिश्तेदार घायल हुए हैं.घायलों को आनन फानन में 112 की पुलिस ने तत्परता से सदर अस्पताल पहुंचाया.जिसमें मृतिका की मां द्रोपदी देवी की हालत गंभीर हैं.डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए द्रोपदी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.जबकि तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.मृतिका के परिजनों की माने तो प्रसूता अल्का कुमारी की तबीयत बिगड़ गई थी.लिहाजा डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया था.परिजन अलका को एंबुलेंस से भागलपुर के सबौर से पटना ले जा रहे थे.इसी दौरान रास्ते में घटना हो गई.मृतिका भागलपुर जिले के सबौर की रहने वाली थी.