विकाश पांडेय/न्यूज11भारत
सतगावां/डेस्क: सतगावां पुलिस ने मंगलवार को अहले सुबह 8 बजे जहर पिलाकर बच्ची की हत्या का आरोप मामले को लेकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त सतगावां थाना क्षेत्र के समलडीह पंचायत के चाँदडीह निवासी बंटी कुमार (उम्र 22 वर्ष) है.
सतगावां थाना काण्ड संख्या 28/23 धारा 306,34 आईपीसी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को अहले सुबह उनके घर से गिरफ्तार कर सतगावां थाना लाया गया. उसे न्यायिक हिरासत के लिए कोडरमा जेल भेज दिया गया है.