रांची/डेस्क: रांची के रिम्स ऑडिटोरियम में आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर रिम्स की डीन एकेडमिक डॉक्टर शशि बाला, अधीक्षक डॉक्टर हिरेंद्र बिरुआ सहित संस्थान के तमाम विभागों के प्रमुख (HOD) मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई.
डॉ. शशि बाला ने कहा कि डॉक्टर समाज के असली नायक होते हैं. वे मरीजों को नई जिंदगी देने का काम करते हैं, जो किसी वरदान से कम नहीं होता. उन्होंने सभी डॉक्टरों को सलाम करते हुए कहा कि वे दिन-रात मेहनत कर मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं, चाहे कोई भी परिस्थिति हो.
अधीक्षक डॉ. हिरेंद्र बिरुआ ने भी डॉक्टरों के योगदान को सराहा और कहा कि कोविड महामारी से लेकर आज तक डॉक्टरों ने जिस निष्ठा से कार्य किया है, वह अनुकरणीय है. कार्यक्रम के दौरान कई डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया. डॉक्टर्स डे का यह आयोजन सभी चिकित्सकों के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आया, जिसमें उनके सेवा भाव को खुले दिल से सराहा गया.