न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33 वर्ष) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. शव पानी में फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया, जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला.
मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में लगे थे. जब पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, पिता और मां को छोड़ गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सुचना पाकर विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया, परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए शब को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.