Friday, Aug 1 2025 | Time 00:10 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


बहरागोड़ा के पानिजा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम

बहरागोड़ा के पानिजा तालाब में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में पसरा मातम

न्यूज11 भारत


बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के मौदा पंचायत स्थित पानिजा तालाब में सोमवार शाम नहाने के दौरान डूबे युवक गुरबा मुंडा (33 वर्ष) का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया. शव पानी में फूलने के बाद सतह पर दिखाई दिया, जिसके बाद प्रशासन की देखरेख में उसे रस्सी की सहायता से बाहर निकाला गया. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों के साथ गुरबा मुंडा तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद वह नहीं मिला.

 

मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीण और प्रशासन की टीम शव की तलाश में लगे थे. जब पानी में उसका शव तैरता हुआ दिखाई दिया, तो बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और अंचल अधिकारी राजा राम मुंडा की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए थे. शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, पिता और मां को छोड़ गया है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सुचना पाकर विधायक समीर मोहंती मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया, परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए शब को पोस्टमार्टम में ले जाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया.ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
सरकारी तंत्र की विफलता के कारण दालान में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं विद्यार्थी
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 3:13 AM

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत महुलडांगरी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय परिसर में स्थित प्रांगण तथा दालान में पढ़ने को मजबूर हैं.वहीं सरकार भले ही अच्छा शिक्षा का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन हकीकत कुछ और बात बयां कर रही है. महुलडांगरी मध्य विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक मात्र तीन कमरा

बहरागोड़ा प्रखंड में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का दौरा कर प्रतिनिधिमंडल ने की सुविधाओं और सेवाओं की सराहना
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 6:20 PM

बहरागोड़ा प्रखंड स्थित बालिडिहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जिला के एक प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया. इस प्रतिनिधि मंडल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू,मौसमी रानी, प्रेमा मरांडी, , बीपीएम दुर्गा उरांव, बीएएम श्यामपद महापात्र आदि शामिल थे. आगामी अगस्त महीने में नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत सात सूचकांक

बहरागोड़ा के महुलचूंई में चला नशा मुक्ति और जागरूकता अभियान, थाना प्रभारी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 5:16 PM

बुधवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव महुलचूंई में एक विशेष नशा मुक्ति एवं सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला.

एम्बुलेंस कर्मियों के हड़ताल पर जाने से मरीज-परिजन परेशान, भाड़े की गाड़ी के सहारे दूसरे अस्पताल पहुंचाये जा रहे रोगी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 4:36 AM

विगत 28 जुलाई से 108 एंबुलेंस कर्मी में हड़ताल में जाने से मरीज परेशान है.वहीं एंबुलेंस कर्मी का कहना है कि झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी लंबित मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की गई है.इसमें संस्था सम्मान फाउंडेशन द्वारा 26 जून 2025 को संघ के साथ एक लिखित समझौता किया गया था.

फर्जीवाडा आरोप में यूसिल कर्मी अरुण कुमार बर्मा के निलंबन के मामले ने तूल पकड़ा
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 4:26 PM

यूसिल कर्मी अरुण कुमार बर्मा को बिना जांच, मेमो व चार्ज शीट के फर्जी मामले में सस्पेंड का मामला अब तुल पकड़ने लगा हैं.इधर इधर जादूगोड़ा मिल डिविजन बिजली विभाग में पदस्थापित अरुण कुमार बर्मा ने इस बाबत यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉक्टर संतोष कुमार सतपति को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि कार्य