झारखंडPosted at: अगस्त 02, 2025 रिम्स अस्पताल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को अंगदान को लेकर दी गयी जानकारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के रिम्स अस्पताल में आज अंगदान को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को अंगदान के महत्व के बारे में जानकारी देना था.
इस अवसर पर रिम्स के पीआरओ डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि अंगदान एक बहुत ही नेक कार्य है. एक मृत व्यक्ति अपने अंगों को दान करके कम से कम 8 लोगों की जान बचा सकता है. उन्होंने बताया कि जागरूकता की कमी की वजह से आज भी बहुत से लोग अंगदान नहीं कर पाते, जबकि कई मरीज अंगों के अभाव में दम तोड़ देते हैं.