प्रेम कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया.इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष किशोर साहू,संरक्षक श्याम लाल अग्रवाल,अशोक केसरी, प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उरांव एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता तथा प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा गुरु महिमा से ओतप्रोत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए.भैया बहनों द्वारा वेदव्यास जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा आचार्य मुकेश कुमार शाही द्वारा व्यास जी के जीवन की जानकारी भैया बहनों को दी गई एवं आचार्य का सम्मान और सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गई.प्रधानाचार्य सुरेश कुमार राय ने अपने उद्बोधन में गुरु शिष्य परंपरा गुरु पूर्णिमा का महत्व एवं महर्षि वेदव्यास के जीवन वृतांत आदि पर चर्चा भैया बहनों के बीच की. विद्यालय के अध्यक्ष किशोर साहू द्वारा भैया बहनों को गुरु पूर्णिमा उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव के पावन अवसर पर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से विद्यालय के सभी आचार्य दीदी को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
धन्यवाद ज्ञापन शांति मंत्र तथा प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया.इस मौके पर वीरेंद्र कुमार,सुधेश्वर साहू,संयुक्ता देवी,पूनम सारंगी,लिविंग केरकेट्टा, संतोष तिवारी सहित सभी आचार्य आचार्या व भैया बहनें उपस्थित थे.