Monday, Sep 1 2025 | Time 05:12 Hrs(IST)
झारखंड


घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत





घाघरा/डेस्क: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान" (DA-JGUA) के अंतर्गत जनजातीय कार्य मंत्रलाय भारत सरकार द्वारा "आदि कर्मयोगी अभियान" के तहत आज घाघरा  प्रखण्डों के सभागार में एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों दिनेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर कार्यरत सभी कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित करना है. जिससे कि वह ग्राम स्तर पर योजना का सफल क्रियानव्यन कर सकें.

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में ग्राम पंचायत सचिवों, स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय की भूमिका अहम होगी तथा पूरी योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाएगा, जिससे जनजातीयो को स्वस्थ शिक्षा साफ पानी जैसी सभी सरकारी योजनाएँ का लाभ मिल सके.इस प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय विभिन्न कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और ग्राम का संपूर्ण विकास से जुड़े एवम विभिन्न पहलुओं पर गहन जानकारी प्राप्त की. इस एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम स्तर पर कार्यरत कर्मियों को सशक्त एवं सक्षम बनाना था, ताकि वे स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकें.

 

इस कार्यशाला में मॉक सेशन, ग्राम मानचित्र एवं विज़न प्लान निर्माण,फीडबैक सत्र तथा पीपीटी के माध्यम से सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस के दौरान उपस्थित कर्मियों ने न केवल योजनाओं की व्यवहारिक उपयोगिता पर विचार-विमर्श किया, बल्कि विकास कार्यों की प्राथमिकताओं और आनेवाली चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा की.आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संचालित किया जा रहा है. इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जमीनी स्तर पर कार्यरत कर्मियों को नई दृष्टि, दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करते हैं, जिससे वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाने में अहम भूमिका निभा सकें. इनकी रही उपस्थित प्रखंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अरविंद कुशल एक्का बीपीओ बेबी कुमारी वन विभाग की टीम से शेखर सिंह एवं जनप्रतिनिधि सभी पंचायत के पंचायत सचिव कर्मचारी उपस्थित थे.

 

अधिक खबरें
धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 10:06 PM

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने यात्रियों के बैंग और ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. रेलवे स्टेशन पर लगाये गये CCTV की मदद से इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रेलवे पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार

हेरहंज थाना क्षेत्र के डातम-पातम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा, दो युवकों डूबे, एक का शव बरामद-दूसरे की तलाश जारी
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:30 PM

हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध डातम-पातम जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान सन्नी कुमार (उम्र लगभग 20 वर्ष) एवं नितेश कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पलामू जिले के मेदनीनगर रजवाडीह के निवासी बताए जा रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मज़बूत करने के लिए आजसू पार्टी ने झालदा में की बैठक
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:26 PM

026 के विधानसभा चुनाव से पहले आजसू पार्टी पश्चिम बंगाल के बागमुंडी विधानसभा क्षेत्र में फिर से सक्रिय हो गई है. रविवार दोपहर झालदा शहर में झालदा-1 प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इसके साथ ही मारू

मानभूम व्याहूत कलवार समाज ने मनाया वार्षिक कुलदेवता पूजा व पारिवारिक मिलन समारोह
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के झालदा कम्युनिटी हाल में आज मानभूम व्याहूत कलवार समिति द्वारा अपने कुलदेवता बलभद्र जी का वार्षिक पूजन उत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड व बंगाल के विभिन्न क्षेत्र

पटना में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे CM हेमंत सोरेन, इंडिया गठबंधन की एकता का देंगे संदेश: विनोद पांडेय
अगस्त 31, 2025 | 31 Aug 2025 | 9:19 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि वोट अधिकार यात्रा ने भाजपा और एनडीए की नींद उड़ा दी है. उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में सोमवार को एक बड़ा दृश्य देखने को मिलेगा.