भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के उदयपुर पंचायत स्थित महादेव डीह गांव में गुरुवार को अभिव्यक्ति फाउंडेशन और जीआईसीआरई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला किसानों के साथ जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक पंकज सेठ उपस्थित रहे. उन्होंने महिला किसानों को अपने आंगन में पोषण वाटिका लगाने के लिए प्रेरित किया और भोजन में हरा साग, लाल साग, दाल, उच्च गुणवत्ता वाले चावल व आटे को शामिल करने की सलाह दी.
अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फील्ड मैनेजर भीम सिंह ने जैविक तरीके से पोषण वाटिका विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि जैविक विधि से उगाए गए फल-सब्जियां न केवल स्वास्थ्यवर्धक होती हैं, बल्कि पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होती हैं.
फील्ड ऑफिसर ने भी जैविक खेती को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे हमें शुद्ध और पोषक तत्वों से भरपूर आहार मिलेगा, जिससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. इस कार्यक्रम में युगल किशोर पंडित, तरुणा युगल भारती, अजय राय समेत दर्जनों महिला-पुरुषों की सक्रिय भागीदारी रही.