न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया है.
इधर, भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि लखनऊ नंबर की काली रंग की स्कॉर्पियों काफी तेज रफ्तार में थी. कार दिल्ली से अयोध्या फैजाबाद जा रही थी इसी बीच पीछे से एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में स्कॉर्पियों चालक आशीष कुमार पिता-मिठाई लाल की जान बच गई है हालांकि उसकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह सबसे पीछे की सीट पर बैठा था.
घटना के बाद उसे घायल चालक को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है. मृतकों में से चार लोगों की पहचान अयोध्या के रहने वाले वैभव पांडे (35 वर्ष), मनोज सिंह (45 वर्ष) पिता- बहादुर सिंह, अमित तिवारी (40 वर्ष) पिता- दिलीप तिवारी और अनुज पांडे (40 वर्ष) के रुप में जबकि एक अन्य की पहचान बस्ती के रहने वाले महेंद्र सिंह (38 वर्ष) पिता राजकुमार के रुप में की गई है. इधर, हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो की स्पीड काफी तेज थी जिसके कारण आगे चल रहे ट्रक को उसने जोरदार टक्कर मारी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.