सौरभ/न्यूज़11 भारत
सीतामढ़ी/डेस्क: सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना क्षेत्र के बराही के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में दादी और पोते की मौत हो गई है, जबकि पिकअप पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक पिकअप पर सवार होकर पूरा परिवार पैरोल स्थान मन्नत उतारने जा रहा था.
इसी दौरान बराही में तीखा मोर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसका नाम जीरन देवी बताया जा रहा है. जबकि मृतक युवक का नाम गौरी शंकर राय है. घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. चिकित्सक ने बताया है कि ज़ख्मियों में सुमन कुमारी नाम की बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिसके सिर में गंभीर चोट लगी हुई है.