राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
नालंदा/डेस्कः- बिहार के नालंदा जिले के उतरथू गांव निवासी शहीद सिकंदर राउत को श्रद्धांजलि देने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उनके पैतृक गांव पहुँचे. उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.
तेजस्वी यादव ने इस मौके पर राउत परिवार को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि सिकंदर राउत देश के लिए शहीद हुए हैं, और ऐसे वीर सपूतों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता.तेजस्वी यादव ने शहीद परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि यह बेहद गरीब परिवार है, यहाँ तक कि घर में शौचालय तक नहीं है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए, जैसा कि कैबिनेट स्तर पर घोषणा की गई थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि घोषणा के बावजूद अभी तक शहीद के परिवार को सहायता राशि नहीं मिली है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग करेंगे.
शहीद सिकंदर राउत की वीरगति की खबर के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. तेजस्वी यादव का दौरा परिजनों के लिए संबल का स्रोत बना.