सुमन्त सिंह/न्यूज11 भारत
बक्सर/डेस्कः- बक्सर जिले में गृह रक्षको के कुल 312 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाईन में आयोजित की गयी हैं. जिसमें अभ्यर्थियों ने इस प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और साथ ही बक्सर इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गृह रक्षक अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य मार्ग को जाम करने से गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और इस उमस भरी गर्मी से लोग काफी हलकान होते भी नजर आए. हालांकि कुछ समय बाद वहाँ मौजूद वरीय अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को समझाते हुए सड़क जाम को हटा दिया गया.
बताते चले कि दौड़ में असफल होने पर गृह रक्षक अभ्यर्थियों ने चिप में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा की इस भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं. अभ्यर्थियों की माने तो वो आर्मी और पुलिस की कई भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लिये है, मगर ऐसा कहीं नहीं होता, सभी जगह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होती है और यहाँ भी वो इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता अपनाते हुए बहाली करने की मांग किया.
वही उन्होंने बताया कि बक्सर में आयोजित होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों को दौड़ के दौरान चिपयुक्त जैकेट दिया जा रहा है जिसे पहनकर अभ्यर्थी दौड़ प्रक्रिया में भाग ले रहे है. और उनका कहना है कि ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर उन्हें बाहर कर दिया गया. प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग है कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया को आर्मी की तर्ज पर निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराया जाए, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो .
गौरतलब हैं कि बक्सर पुलिस लाइन में गृह रक्षक के 312 पदों के लिए 24000 लगभग अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए गए है जिसकी बहाली प्रक्रिया 15 मई से 16 जून तक निर्धारित की गई है. और इस चयन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा 14 मई को इस चयन प्रकिया में जुड़े सभी पदाधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करने के साथ ही किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत पर सख्त कार्यवाई की चेतावनी भी दी गयी थी. मगर इसके बावजूद भी यहाँ से ऐसी तस्वीरें उभरकर सामने आना कई सवालों को पैदा करती है.