Tuesday, Jul 8 2025 | Time 09:04 Hrs(IST)
  • फोटो खिंचवाना पड़ा महंगा, नदी में बहा युवक, जानिए मामला
  • अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
  • Jharkhand weather alert: सावधान! झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में 155% ज्यादा वर्षा
झारखंड


पतरातू पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की एसडीपीओ गौरव गोस्वामी की पहल
पतरातू पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत


पतरातू/डेस्क:  पतरातू पुलिस अनुमंडल  कार्यालय के परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी की पहल पर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया.  स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ मनोज कुमार, जेएसपीएल के डॉक्टर पवन कुमार ने अपनी टीम के साथ पुलिसकर्मियों की जांच की . इस दौरान पतरातू एसडीपीओ  गौरव गोस्वामी ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा पतरातू पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों का खुन एवं स्वास्थ्य संबंधित जांच की गई. ताकि सभी पुलिसकर्मी फिट रहे.डॉ अमित कुमार ने कहा कि सीएचसी के बैनर तले पुलिस कर्मियों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया इसमें टीवी, मलेरिया, बीपी ,शुगर ,एचआईवी सैफलि स, स्किल सेल आदि बीमारी से संबंधित जांच की गई. बताया गया कि लगभग 76 पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य  जांच कराई. इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार, बरकाकाना थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, भदानीनगर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ब्रह्मवत, बासल प्रभारी कैलाश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी स्वास्थ्य जांच कराई. स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में मनीष कुमार, रवीश कुमार, जितेंद्र कुमार, इरशाद अहमद, सुधा कुमारी, रीना कुमारी, ओलिवा कुजूर, विद्यानंद चंद्र, सुनील कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:  लोजपा (रामविलास) ने पलामू में मनाई पार्टी संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती

अधिक खबरें
Jharkhand weather alert: सावधान! झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में 155% ज्यादा वर्षा
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:44 AM

झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने मंगलवार को रांची समेत 10 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जताई है, जिससे आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पूर्णिया हत्याकांड: डॉ. इरफान अंसारी ने जताई गहरी नाराजगी, मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:27 PM

बिहार के पूर्णिया ज़िले में आदिवासी समुदाय के पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले ने झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे "मानवता पर कलंक" और "आदिवासी अस्मिता पर गहरा हमला" करार दिया है. डॉ. अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित एक पत्र में घटना को लेकर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के पांच निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर उन्हें ज़िंदा जला दिया गया, जो अत्यंत पीड़ादायक और निंदनीय है.

छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रकाश में आती है - महाप्रबंधक संजय कुमार
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:20 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया

रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:14 PM

बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:12 PM

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता