संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले के पांडू प्रखंड के कई गांवों से कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ है. गुरुवार को बाबा बाघौत स्थान पांडू के समीप सभी कांवरिया शिव भक्त एकत्रीत हुए जिसे पांडू विश्वकर्मा समाज के प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा एवं पांडू पुलिस ने भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया और मंगलमय तीर्थ यात्रा की शुभकाना दी.
इस मौके पर अमीन कृष्णा विश्वकर्मा, पंसस प्रवेश साव, समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह, नन्दू यादव, कमलेश सिंह, सुभाष सिंह, चुन्नू राज बस कंडक्टर विद्या नारायण सिंह, ड्राइवर प्रदीप पांडे , रामा विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता, सीताराम विश्वकर्मा, दिलीप गुप्ता, कामेश्वर चंद्रवंशी, सुदय साव, मनोज विश्वकर्मा सहित कई महिला पुरूष कांवरिया शिव भक्त मौजूद रहे