आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के बानो प्रखंड के बेड़का टोली में 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. बताया गया कि बानो प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत कनारोवा बेड़का टोली में आज रोशनी कुमारी नामक युवती पेड़ पर चढ़ कर डाल काट रही थी. पेड़ के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा था. पेड़ की डाल काटने के दौरान पूरे पेड़ में 11 ओल्ड का करंट प्रवाहित होने लगा जिससे एक ही झटके में करंट लगने से रोशनी नामक युवती पेड़ से चिपक गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर लाइट कटवाया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू करती है. मृतक के परिजनों ने घटना के लिए बिजली विभाग को दोष देते हुए मुआवजा की मांग की है.
बानो के जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने इस घटना के लिए बिजली विभाग को दोषी बताते हुए कहा कि पूर्व में भी बिजली विभाग की लापरवाही से बानो प्रखंड में घटना घट चुकी है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अगर ऐसा ही लापरवाही करता रहेगा तो बानो की जनता सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगी.