रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के अति पिछड़ा क्षेत्र छोटकी बरगी में एस आर महावीर हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों के बीच शुगर जांच, हीमोग्लोबिन जांच, थायराइड जांच, जोड़ों का दर्द, बुखार, बदन दर्द सहित कई तरह के स्वास्थ्य जांच किए गए. जहां शिविर में लोगों को एस आर महावीर हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच के अलावा दवाइयां भी निशुल्क बांटी गई. जिसमें कैल्शियम की कमी के रोगियों को कैल्शियम की भी दवा दी गई है. अस्पताल के डॉक्टर सपन कुमार बारिक ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया.
इस दौरान उन्होंने बताया कि आज भी गांव में लोगों को जानकारी का अभाव है जिसके कारण लोग छोटी-मोटी बीमारियों को भी नजरअंदाज कर देते हैं और आगे चलकर ऐसी बीमारियां गंभीर रूप धारण कर लेती है. जिसमें लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें दिल्ली-रांची-कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता है. इसको लेकर उन्होंने लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक किया है. वहीं कैंप में उन्होंने कहा की छोटे-मोटे बीमारियों को नजर अंदाज न करें और उनका तुरंत किसी अच्छे हॉस्पिटल में जाकर इलाज कराऐ.
इस दौरान उन्होंने बताया कि लोगों में शिक्षा के आभाव के कारण भी लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं देते हैं. वही लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उन्होंने लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह दी ताकि वह मलेरिया और टाइफाइड जैसे गंभीर बीमारियों से बच सके. इस कैंप के आयोजन से ग्रामीणों में भी काफी उत्साह का माहौल देखा गया. इस शिविर के आयोजन में अस्पताल के डायरेक्टर सुमित गुप्ता, सचिन सेठ ने बताया कि एस आर महावीर हॉस्पिटल की ओर से लगातार इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होता रहता है. जिससे गरीब और दूर दराज के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाता है. शिविर में डॉक्टर सपन कुमार बारिक, अस्पताल के डायरेक्टर सुमित कुमार, सचिन सेठ सहित मोहम्मद कौसर, इमरजेंसी स्टाफ के अलावा नर्स संजना कुमारी, मनीषा कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू कुमारी सहित शमसुद्दीन अंसारी मौजूद थे.