न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर में बर्चस्व बनाने को लेकर अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किया है.
पुलिस ने बताया की बर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच तनाव चल रहा था. जिसमे एक पक्ष ने अपना दबदबा बनाने के लिए दूसरे पक्ष पर फायरिंग किया. इस फायरिंग की घटना में वहां से गुजरने वाले राहगीर बाल-बाल बचे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है.