ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को अमलाबाद ओपी अंतर्गत अमलाबाद, महाल एवं भंडारीबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. ओपी प्रभारी रवि शंकर पांडे के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आमलाबाद प्रमुख चौक-चौराहों और मोहल्लों से होते हुए गुजरा.
इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्रवासियों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की,साथ ही तीनों अखाड़ों के सदस्यों एवं वॉलंटियर से समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने तथा पुलिस प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया.ओपी प्रभारी रवि शंकर पांडे ने कहा कि मुहर्रम का धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व है, और इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.