न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के Kadapa में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई हैं.
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह हादसा Kadapa-Rayachoti National Highway पर Guvvalcheruvu Ghat Road पर हुआ हैं. यह दुर्घटना तब हुई, जब एक Container Truck Kadapa से Guvvalcheruvu जा रही एक कार से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें कार में सवार चार लोगों और कंटेनर चालक शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग अपने किसी रिश्तेदार का अंतिम संस्कार करके घर लौट रहे थे. तब यह दुर्घटना हुई थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी गई हैं.