प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो चट्टी मुख्य सड़क पर रविवार को जामटोली गांव के समीप अनियंत्रित होकर एक डीजे साउंड लोड पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ के जा टरकाया और पलटी कर गया,उस दुर्घटना में पिकअप में वाहन में सवार साउंड ऑपरेटर इटकी थाना क्षेत्र के लु गांव निवासी छोटू लकड़ा और छोटू उरांव घायल हो गए.मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी का रोड डीजे साउंड वाहन समसेरा गांव से साउंड लोडकर वापस भरनो होते हुए नगड़ी लौटने के क्रम में जामटोली गांव में पिकअप वाहन का चालक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया और पलटी कर गया,जिससे पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया,दुर्घटना के बाद पिकअप का ड्राइवर वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया.दुर्घटना की सूचना मिलने पर भरनो थाना के एसआई मंटू चौधरी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे. और दोनों घायलों पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया.जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दिया. घायल छोटू उरांव ने बताया कि विपरीत दिशा से एक कार और एक साईकिल सवार आ रहे थे,जिसे बचाने के क्रम में चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हो गई.