झारखंड » चाईबासाPosted at: जून 17, 2025 सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट पर साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत
न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क:- मंगलवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर माटिहाना फ्लाईओवर के समीप सड़क दुर्घटना में कटुसोल गांव निवासी मंटू नायक (66) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने साइकिल से साप्ताहिक बाजार कर अपने घर लौट रहे थे तभी सड़क पार करते वक्त अज्ञात बहन की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गये. जिसकी सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस त्वरित पहल करते हुए अपने पेट्रोलियम वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया जहां चिकित्सक ने जांच उपरांत मृतक घोषित कर दिया.वहीं पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के साथ जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. उधर मृतक के परिजनों को सूचना मिलते ही सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.