भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड क्षेत्र के डोकिडीह पंचायत के महजोरी गाँव में गुरुवार को ग्राम प्रधान दिलीप हांसदा की अगुवाई में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया.
इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने शिबू सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने राज्य और आदिवासी समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिये. वक्ताओं ने उनकी राजनीतिक और सामाजिक यात्रा को स्मरण करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
शोक सभा में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में महजोरी के पराणिक सुशील सोरेन, कन्हैयडीह के पराणिक बिरुलाल सोरेन, सहित महजोरी, भलपहरी, कन्हैयडीह, नावासेर, सलगाडीह आदि पंचायतों के मांझी-पराणिक और कई आदिवासी साथी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: भरनो प्रखंड और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सैकड़ों महिला-पुरुष ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव