न्यूज़11 भारत
बगोदर /डेस्क: बगोदर के सुप्रसिद्ध प्राकृतिक धाम हनुमानगढ़ी, खटैया-पथलडीहा में आगामी रामनवमी पूजा को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महेश मिश्रा ने की, जिसमें हनुमानगढ़ी में निर्माणाधीन मंदिर के कार्य को पुनः प्रारंभ करने और रामनवमी उत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 30 मार्च 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक नौ दिवसीय रामकथा एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन में उत्तर प्रदेश, झांसी की साध्वी मानस मंजरी एवं साध्वी ज्योति प्रवचन देंगी.
रामनवमी पूजा को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए 111 सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों का चयन हुआ:
अध्यक्ष – महेंद्र राउत
उपाध्यक्ष – डॉ. धानेश्वर महतो, महादेव साव
सचिव – दिनेश महतो
सहसचिव – नागेश्वर महतो, नागेश्वर साव
कोषाध्यक्ष – भागीरथ महतो
उपकोषाध्यक्ष – घनश्याम महतो, भुनेश्वर रजक
महासचिव – डॉ. जानकी महतो
संयुक्त सचिव – जगदीश महतो
स्वयंसेवक प्रधान – धर्म पंडित
सहायक – बिगुन पंडित, महेश स्वर्णकार, लोकनाथ महतो, सागर गिरि
इसके अलावा, महेश मिश्रा, चिंतामणि उर्फ झरी महतो, महेश कुमार महतो, रामकिशोर भारती एवं सहादत अंसारी को संरक्षक मंडली में शामिल किया गया. इस बैठक में सैकड़ों श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से रामचंद्र स्वर्णकार, चेतलाल महतो, रघु सोनी समेत कई अन्य लोग शामिल थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार का रामनवमी महोत्सव पहले से भी अधिक भव्य और दिव्य रूप में मनाया जाएगा.