झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 20, 2025 रिम्स 2 लंबे समय से चल रही विवाद को लेकर की गई बड़ी बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स 2 को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा हैं. अब इसको लेकर नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति की और से बड़ी बैठक कि गई हैं. 24 अगस्त को रांची सहित पूरे झारखंड से लोग एक जुट होंगे. बड़े संख्या में शामिल लोगों के द्वारा हल चलाने का काम किया जाएगा. बैठक में विभिन्न आदिवासी संगठन, रैयत और ग्रामीण शामिल हुए. 24 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर अहम बैठक हुई. विभिन्न आदिवासी संगठन और ग्रामीण के द्वारा 24 अगस्त को हल चलाकर रोपा करने का एलान किया गया हैं. मौके पर देव कुमार धान, गीताश्री उरांव, प्रेम शाही मुंडा समेत कई नेता शामिल.