झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 20, 2025 रांची में बड़ा हादसा: लेक रोड का युवक छोटा तालाब में डूबा, रिज़वान की तलाश जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के लेक रोड छत मस्जिद के पास के रहने वाले युवक के छोटा तालाब में डूबने की खबर सामने आ रही हैं. स्थानीय युवक छोटा तालाब में कर रहे है खोज बिन. जानकारी मिल रही है कि युवक का नाम रिज़वान हैं. मंगलवार रात 8:30 बजे की घटना बताई जा रही हैं. अभी तक युवक के शव को नहीं निकाला गया हैं. घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि बीते देर शाम तक तीन दोस्त यहीं बैठे हुए थे, जिसमें एक दोस्त डूब गया और उसके बाद दोनों दोस्त फरार हो गए. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही एनडीआरएफ को सुचना दी गई हैं. स्थानीय लोगों में रिजवान के डूबने के बाद से आक्रोश हैं. ग्रामीणों ने पुरानी रांची से मारवाड़ी कॉलेज जाने वाला मार्ग जाम कर दिया है.