न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामला: जीएम फाइनेंस के सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार और नीरज कुमार सिंह को मिली जमानत
गिरफ्तारी के 60 दिन बाद, शराब घोटाला मामले में जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, सुधीर कुमार, और मार्शल कंपनी के कर्मचारी नीरज कुमार सिंह को रांची में एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की विशेष अदालत से जमानत मिल गई है. 21 जून को गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों को यह जमानत तय समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होने का लाभ मिलने के कारण दी गई.
अदालत ने प्रत्येक आरोपी को 25-25 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत दी है. जमानत की शर्तों के अनुसार, आरोपियों को राज्य छोड़ने से पहले अदालत को सूचित करना होगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को इसी मामले में निलंबित आईएएस विनय चौबे को भी जमानत मिल गई थी.