गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चाकुलिया थाना अंतर्गत एक डायन बीसाही का मामला सामने आया है. चाकुलिया थाना क्षेत्र के धानघोरी गांव में रविवार रात एक 75 वर्षीय वृद्धा सिंगो किस्कू की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी कृष्णा हेंब्रम (33) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.जानकारी के मुताबिक रविवार की चाकुलिया थाना को सूचना मिली कि धानघोरी गांव में सिंगो किस्कू नामक एक बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है.इस मामले में चाकुलिया थाने में कांड संख्या 56/2025 दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी कृष्णा हेंब्रम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: कोलेबिरा विधायक ने विधानसभा में बालू घाट बंदोबस्ती का मामला प्रमुखता से रखा