झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 गांडेय प्रखंड के सरौन गांव में कुएं में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत, गांव में छाया मातम.
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड अंतर्गत गजकुंडा पंचायत के सरौन गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय रवि पंडित की कुएं में डूबने से मौत हो गई. रवि सरौन गांव के निवासी खुबलाल पंडित का पुत्र था. मृतक की मां गजकुंडा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल अहिल्यापुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालवाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर की ग्राउंड अर्थिंग तार काटने के कारण बानो के कर्राडमाईर में बिजली करंट से दो की मौत