झारखंड » गिरिडीहPosted at: अगस्त 04, 2025 चोरी सहित चार अन्य मामलों के फरार चार वारंटियों को बेंगाबाद पुलिस ने भेजा जेल

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क:- बेंगाबाद पुलिस में बड़ी कार्रवाई की है बीते दिन थाना क्षेत्र की फिटकोरिया गांव में चोरी हुई मामले का उद्भेदन कर लिया है और चोरी की मोटरसाइकिल व पंप सेट को बरामद कर लिया है बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव में दीवाल बंद कर एक मोटरसाइकिल और मोटर पंप की चोरी हुई थी वही गृहस्वामी ने बेंगाबाद थाने में आवेदन दी थी इसी के आलोक में पुलिस जांच पड़ताल की इसी क्रम में बेंगाबाद के बिशनपुर गांव में निवासी मुरली मंडल को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की पूछताछ से क्रम में उन्होंने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया है और उनके निशानदेही पर उनके घर से चोरी की मोटरसाइकिल व मोटर पंप को भी बरामद कर लिया है वहीं उन्होंने बताया कि आरोपी मुफ्फसिल थाना सहित अन्य अलग अलग मामलों में आधा दर्जन कांडों के अभियुक्त है जिनकी पुलिस को पुर्व से तलाश थी. साथ ही तीन अलग-अलग मामले में फरार चल रहे वारंटियों दीनदयाल साव खिजुरडीहा निवासी, मो सद्दाम फिटकोरिया निवासी, बुधन दास फुफंदी निवासी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.