झारखंड » सिमडेगाPosted at: अगस्त 15, 2025 डीएवी सिमडेगा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से संपन्न
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम पूर्वक संपन्न हुआ. आज के समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय प्रबंधन समिति के वाइस चेयरमैन शंकर लाल अग्रवाल थे. ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इसके पूर्व प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का क्या महत्व है यह सभी जानते हैं. हमें विद्यालय को दूर तक लेकर जाना है. छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से हम संतुष्ट हैं किंतु बेहतर करने के लिए आकाश की कोई सीमा नहीं होती. वरिष्ठ सदस्य श्री लीलू राम अग्रवाल ने भी अपने संक्षिप्त संबोधन में विद्यालय परिवार की प्रशंसा की. दूसरे प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विजय बक्शी ने भी विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा की. इस समारोह में अभिभावकों सहित गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार ने सराहनीय योगदान दिया.