न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः गुजरात के सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें 7 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 7 मानव कंकाल मिले है जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस आगजनी से 27 कर्मचारी घायल हो गए है जिसमें से 8 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भीषण हादसा सूरत के सचिन जीआईडीसी औद्योगिक इलाके में स्थित एदर केमिकल कंपनी में हुआ है जहां मंगलवार की देर रात अचानक ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में 27 कर्मचारी घायल हुए है जिसमें से 8 की हालत गंभीर है. इस हादसे में पुलिस ने किसी भी कर्मचारी के लापता या मौत होने की पुष्टि नहीं की थी मगर उसे बाद शाम होते-होते फैक्ट्री से 7 कर्मचारियों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई.
हालांकि घटना के ठीक 24 घंटे बाद पुलिस ने 7 कर्मचारियों के मौत की पुष्टी की. घटना की जानकारी के बाद केमिकल फैक्ट्री पर सर्च ऑपरेशन के लिए गुरुवार (30 नवंबर) की सुबह डीसीपी पहुंचे. जहां उन्होंने जांच के दौरान बताया था कि 6 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए है. इसके कुछ देर बाद 7वां मजदूर का शव भी बरामद किया गया. जिन मजदूरों की इस हादसे की चपेट में आकर मौत हुई है उनके कंकाल बरामद हुए है. सभी की पहचान के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट में 27 लोग घायल हो गए है.
इधर, इस घटना की जानकारी देते हुए गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सूरत के अधिकारी ने बताया है कि फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में लीकेज हो गया था. जिसके बाद स्पार्किंग हुई और उसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा. फिलहाल फैक्ट्री के मालिकों की तरफ से कुछ भी लापरवाही नजर नहीं आ रही हैं. मगर फिर भी अलग अलग एजेंसियां द्वारा इस आगजनी मामले में जांच की जा रही हैं.