रांची: सीएनजी वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब उन्हें सीएनजी भरवाने के लिए घंटों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने 7 और नए सीएनजी स्टेशन खोलने की इजाजत दे दी है. जो अप्रैल महीने से चालू भी हो जाएंगे. राजधानी में फिलहाल 4 सीएनजी फिलिंग स्टेशन है. डोरंडा के खुखरी, कोकर के चड्डा पेट्रोल पंप के अलावा हटिया और ओरमांझ सीएनजी स्टेशन रांची की भीड़ को संभाल नहीं पा रहे थे. इसलिए परिवहन विभाग ने रांची में एक साथ 7 नए सीएनजी फिलिंग स्टेशन खोलने की परमिशन दे दी है. जो अलग-अलग इलाकों में खोली जाएगी.
टाटीसिल्वे में एक, हरमू के दुलारी पेट्रोल पंप, बूटी मोड़ पेट्रोल पंप के अलावा बुंडू में एक और तमाड़ में एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी पंप खोलने की परमिशन दी गई है. सरकार की नीति है कि सार्वजनिक परिवहन साधनों में सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देना, जिस नीति के तहत शहर में अब 11 सीएनजी फिलिंग स्टेशन बन जाएंगे. पिछले 4 महीने से सीएनजी ऑटो चला रहे ऑटो चालक सुशील के मुताबिक सीएनजी के बड़े फायदे हैं. सबसे बड़ी बात यह कि 40 परसेंट तक बचत होती है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतें जिस तरह आसमान छू रही है. अब ऐसे में अगर 40 परसेंट बचत का कोई विकल्प बाजार में मौजूद है. तो छोटी पूंजी के लोगों के लिए यह एक बड़ी बात है. इसलिए गौर से देखें तो रांची में बड़ी संख्या में सीएनजी ऑटो डीजल के खटारा ऑटो से बदले जा रहे हैं. शहर की सुंदरता के लिए और प्रदूषण नियंत्रण के लिए भी यह अच्छी बात है.