Sunday, Aug 31 2025 | Time 00:08 Hrs(IST)
झारखंड


64 लाख के बोट एंबुलेंस से 64 लोगों को भी नहीं मिला लाभ, गंगा नदी में सड़ रहा बोट, एक एंबुलेंस डूबी दूसरी किनारे में हो रही बर्बाद

64 लाख के बोट एंबुलेंस से 64 लोगों को भी नहीं मिला लाभ, गंगा नदी में सड़ रहा बोट, एक एंबुलेंस डूबी दूसरी किनारे में हो रही बर्बाद

न्यूज़11 भारत

साहिबगंज/डेस्क: साहिबगंज जिला प्रशासन ने दो साल पहले 64 लाख की लागत से दो बोट एंबुलेंस की खरीदारी की थी. उद्देश्य बाढ़ के दौरान दियारा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था. पूरे राज्य में इस बोट एंबुलेंस की चर्चा हुई थी, लेकिन इस 64 लाख की बोट एंबुलेंस से 64 लोगों को भी लाभ नहीं मिला और यह बेकार हो गयी. एक बोट एंबुलेंस राजमहल के गंगा में तैर रही है तो दूसरी साहिबगंज में जंग खा रही है. इसकी खरीदारी डीएमएफटी फंड से हुई थी. दो साल तक आपूर्तिकर्ता को इसका मेंटनेंस करना था. उसके बाद जिला प्रशासन की देखरेख में चलना था. लेकिन दो साल के अंदर ही सारी व्यवस्था चौपट हो गई. मरीज को मिलने वाली सुविधा बंद हो गई. आपूर्तिकर्ता ने बकाया राशि नहीं होने से संचालन से हाथ खड़ा कर दिया. अब भी आपूर्तिकर्ता का 20 लाख रुपया बकाया भी हो गया है. वहीं अब सिविल सर्जन इसको चलाने की पहल तो कर रहे है, लेकिन यह पहल पर हंसी आती है. अब सिविल सर्जन से जब इसके बारे मे पूछा जाता है तो वह कहते है कि बोठ चलाने के लिए आदमी खोजा जा रहा है. और तो और सिविल सर्जन ने हमसे से कहा कि आप ही खोज दीजिए तो चल जायेगा.  
 
वहीं, यह बोट बाढ़ के दौरान काफी उपयोगी थी. जिले के सदर प्रखंड के साथ-साथ राजमहल व उधवा दियारा में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. बरसात के दिनों में दियारा में रहनेवाले लोगों को स्वास्थ्य समस्या होने पर काफी परेशानी होती है. नाव से मरीजों को लेकर स्वजन अस्पताल पहुंचते हैं. कई बार नाव नहीं मिलने पर गर्भवती मरीज की मौत तक हो चुकी है. इन समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो बोट एंबुलेंस की खरीदारी की थी. एक साहिबगंज में रहा तो दूसरा राजमहल भेजा गया था, ताकि 83 किमी तक बहने वाली गंगा को दोनों बोट एंबुलेंस कवर कर सके. प्रति बोट एंबुलेंस की कीमत 29 लाख 17200 रुपया थी. प्रत्येक साल ईधन खर्च, चालक का वेतन, आक्सीजन, स्मार्ट फोन का खर्च डीएमएफटी से होना था. प्रत्येक साल इसके रिनुवल का प्रावधान था. प्रत्येक बोट एंबुलेंस में दो-दो चालक रखना था ताकि दिन रात शिफ्ट में चलाया जा सके. यह बोट एंबुलेंस निशुल्क थी. लेकिन खरीद के बाद इसका निबंधन व इंश्योरेंस ही नहीं हो पाया. बताया गया कि जिस साइज की बोट एंबुलेंस थी,  उसके निबंधन का कोई प्रावधान ही नहीं है. ऐसे में बिना निबंधन व इंश्योरेंस के अधिकारियों ने उसके संचालन की अनुमति देने से इन्कार कर दिया. इसी वजह से मामला फंस गया. अब लोगो ने इसे चलाने को लेकर प्रशासन और स्वस्थ विभाग से गुहार लागाई है. 
 
जब बोट एंबुलेंस की साहिबगंज की गंगा मे चलाने की शुरुआत की गई थी, तब इसने कई सुर्खियां बंटोरी थी. लेकिन आखिर यह किसकी लापरवाई है जो यह 64 लाख की लगात की राशि बर्बाद होने के कगार पर है. प्रशासन को इसकी सुध लेना चाहिए. यह एक अच्छी पहल थी. लाखों दियारावासी को इससे लाभ मिलता. प्रशासन इसे दुरुस्त कर चलाने का प्रयास करे, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. 
 
 
 

 

 

 

 

अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,