Tuesday, Jul 15 2025 | Time 07:43 Hrs(IST)
  • बगोदर में पटना पुलिस की दबिश से हड़कंप, बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के छापेमारी पर उठे सवाल
  • बगोदर में पटना पुलिस की दबिश से हड़कंप, बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के छापेमारी पर उठे सवाल
  • रंगदारी नहीं देने पर पटना में मारी गोली, ताबड़तोड़ 5 राउंड हुई फायरिंग, आरोपी कैद हुआ कैमरे में
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग के सदर प्रखंड स्थित बहोरनपुर से मिली बुद्ध की 6 प्रतिमाओं का सही से संरक्षण नहीं

हजारीबाग के सदर प्रखंड स्थित बहोरनपुर से मिली बुद्ध की 6 प्रतिमाओं का सही से संरक्षण नहीं
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: आज बुद्ध जयंती है. किसी शहर के लिए इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है यहां सदर प्रखंड के बहोरनपुर गांव के जुलजुल व सीतागढ़ा पहाड़ी की तलहटी में बुद्ध की छह प्रतिमाएं भारतीय पुरातत्व विभाग ने खुदाई में निकलीं. चार साल गुजर गए. पर एक अदद म्यूजियम नहीं बन सका, जहां बुद्ध की दुलर्भ प्रतिमाओं को रखा जा सके. मजबूरी में बेशकीमती प्रतिमाएं पटना म्यूजियम में रखी गई हैं. खुद आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के रिसर्च में राजेंद्र डेहुरी, नीरज मिश्रा और वीरेंद्र कुमार ने लिखा है कि हजारीबाग के बहोरनपुर में खुदाई में मिली है. झारखंड सहित दक्षिण बिहार का क्षेत्र बौद्ध धर्म के प्रारंभिक क्षेत्र के लिए जाना जाता था और गुप्त काल के बाद वाले सामाजिक-आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक बन गया.

 

ऐसा माना जाता है कि गुप्त काल के बाद के अनुष्ठान केंद्र विभिन्न आकार के थे. बहोरनपुर में मिली प्रतिमाएं महा निर्माण मुद्रा, ध्यान मुद्रा, धर्म चक्र मुद्रा और प्रवर्तन मुद्रा में है. सभी प्रतिमाएं विशेष देव कोस्ट में है. इसके अलावा कई अन्य प्रतिमाएं भी मिली है. एक बड़ी प्रतिमा का दाहिना हाथ भूमि स्मर्श और बायां हाथ आसन के ऊपर है. भगवान बुद्ध कमल के आसन पर बैठे हुए हैं भगवान बुद्ध की प्रतिमा के बगल में छोटी-छोटी बौद्ध प्रतिमाएं भी हैं.

 

चोरी भी हो गई थी मूर्तियां

खुदाई में मिली मूर्ति बहोरनपुर से चौरी भी हो गई थी. जिसे तत्कालीन एसपी ने मशक्कत से ढूंढ निकाला था. भगवान बुद्ध की दो मूर्ति रांची से बरामद कर ली गई थी. साथ ही पुलिस ने 5 मूर्ति चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों में दो बांका और तीन रांची के रहने वाले थे. जबकि फरार आरोपी भी बांका का निवासी था. फिलहाल बहोरन पुर के खुदाई स्थल को मिट्टी से ढंक दिया गया है.

 

खुदाई के दौरान बुद्ध की 6 सुंदर मूर्तियां मिली थीं

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पटना की टीम ने सत्र 2019-20, सत्र 2020-21 और सत्र 2021-22 में तीन चरणों में खुदाई की. पहली बार माउट एक और दो में भगवान बुद्ध और मां तारा की कई प्रतिमाएं मिली. कुछ सुरक्षित निकाली गई तो कुछ टूट गई थी. सभी मूर्तिया सफेद पत्थर घर उकेरी हुई थी. पत्थर की मूर्ति ईट की बनी देव कोष्ठ से लगी हुई है. मूर्ति की ऊंचाई ढाई से तीन फीट के बीच थी. फिलहाल वहां की स्थिति बेहद खराब बनी हुई है.

 

आर्कियोलॉजिस्ट की टीम ने की थी सराहना

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग रांची के सुपरीटेंडिंग आर्कियॉजिस्ट डॉ राजेंद्र डेहूरी कहते हैं कि हजारीबाग में मिली प्रतिमाए अदभुत हैं. म्यूजियम बनवाने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र दिया गया है. म्यूजियम बनने के बाद ही खुदाई में मिली प्रतिमाएं वापस लाई जा सकेंगी.

 


 

वरद मुद्रा में मिली मां तारा की प्रतिमा आकर्षक

बहोरन पुर में हुई खुदाई के दौरान मां तारा की प्रतिमा वरद मुद्रा व स्नातका मुद्रा में है. इस प्रतिमा का कुछ हिस्सा विखंडित है. यह प्रतिमा भगवान बुद्ध के देव कोस्ट के बायीं ओर है. सभी मूर्तियां काफी आकर्षक व सुंदर हैं. लेकिन इसके बावजूद इन प्रतिमाओं को लौटाने की दिशा में किसी तरह का काम नहीं हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को भी निराशा हाथ लगी है.
अधिक खबरें
धनबाद और हजारीबाग के DC को बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार, विभाग ने जारी की सूचना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 7:24 PM

पायुक्त, धनबाद के पद पर पदस्थापित IAS आदित्य रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, उपायुक्त, हजारीबाग के पद पर पदस्थापित IAS शशि प्रकाश सिंहअगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ बंदोबस्त पदाधिकारी, हजारीबाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसको लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

बरही में अवैध मवेशी तस्करी में दो पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 2:17 PM

बरही पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो पिकअप वाहनों को जब्त किया. दोनों में अवैध रूप से मवेशी लदे थे. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. घटना बरही थाना क्षेत्र के बिलौतिया मोड़ के पास की है.

31 जुलाई को झारखंड आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में करेंगी पूजा-अर्चना
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:00 AM

आगामी 31 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड दौरे पर आएंगी. राज्य सरकार को राष्ट्रपति भवन से सूचना भेज दी गई हैं. जिसके मुताबिक, एक अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, लाखों रुपए के गहने और घरेलू सामान पर किया हाथ साफ
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 1:22 PM

बरहरवा थाना छेत्र के प्रोफ़ेसर कॉलोनी में एक बंद घर में चोरो ने लाखो रुपये के गहने और सामान पर किया हाथ साफ चुकी घर के मालिक तिन दिने से बहार थे

होटल में छापेमारी, अवैध शराब 108 बोतल बियर के साथ संचालक गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 9:18 AM

पदमा ओपी थाना क्षेत्र के ग्रीन गार्डन होटल पदमा में अवैध रूप से शराब परोसने के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में थाना प्रभारी ने भारी मात्रा में शराब बरामद करते हुए होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया.