झारखंड » गुमलाPosted at: मई 23, 2025 गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र मे 6 लोगों ने युवती का किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर बड़कटोली गांव में एक युवती से 6 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है. जिसमे शामिल दो नाबालिग समेत पांच युवक को गिरफ्तार कर कामडारा पुलिस ने जेल भेजा दिया है. घटना के संबंध में कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर बड़कटोली गांव में 17 मई की अहले सुबह एक युवती(पीड़ित) अपने दो सहेली के साथ नाच समारोह से लौट रही थी. इसी दौरान युवकों ने लड़कियों को दौड़ाया जिसमे दो सहेली भागने में सफल रही. वहीं पीड़ित लड़की खेत में गिर गई और युवकों चंगुल में आ गई और 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और भाग गए. इस दुष्कर्म में शामिल नामजद सलन बारला उम्र 20वर्ष, बंधना बारला उम्र 18वर्ष,बिराज बारला उम्र 19वर्ष समेत दो नाबालिग तथा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कांड संख्या 34/25 दर्ज की गई और पांच युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.