न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: IIT (ISM) धनबाद का 45वां दीक्षांत समारोह आज 1 अगस्त 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें भारत की राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई हैं. यह समारोह संस्थान के 100 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है. माननीय राष्ट्रपति इस मौके पर दीक्षांत भाषण देंगी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के टॉप छात्र प्रियंशु शर्मा को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल दिया गया . साथ ही अन्य मेडल पाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जा रहा हैं.
आइआइटी-आइएसएम के 45 वें दीक्षांत समारोह में कुल 1880 छात्रों को डिग्री मिल रही है. इसमें से गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मेडल व डिग्री दी गई. इसके बाद समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.
इस खास आयोजन में कई बड़े नेता और अधिकारी भी शामिल हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय राज्यपाल, झारखंड संतोष कुमार गंगवार और माननीय नगर विकास, आवास, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री, झारखंड सरकार सुदिव्य कुमार। इस समारोह की अध्यक्षता संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत करेंगे और निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा मौजूद हैं.
बता दें कि इस बार कुल 1,880 छात्रों को डिग्रियां दी जा रही है. इसके अलावा 37 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर शामिल है. और 21 अन्य पुरस्कार भी दिए जायेगे. यह दीक्षांत समारोह संस्थान के शताब्दी वर्ष के उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो विज्ञान, तकनीक और शिक्षा के ज़रिए देश के विकास में इसके योगदान को दर्शाता है.