प्रेम कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के नवाटोली नहर के पास बीते रात 9 बजे ट्रेक्टर और इक्को कार की सीधी भिड़ंत में कार में सवार गुमला निवासी अमित कुमार गुप्ता 36 वर्ष एवं मांझाटोली,रायडीह निवासी राजेश खलखो 45 वर्ष घायल हो गए.वहीं उनका एक अन्य साथी रेनोजियस खलखो 42 वर्ष को हल्की चोट लगी.साथ ही ट्रैक्टर ने सवार बेड़ों थाना क्षेत्र के नेहालु बघीयाटोली निवासी धर्मेश उरांव 13 वर्ष को भी घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार कार गुमला के आर्मी जवान रंजीत खलखो बीते बुधवार की शाम को ही रांची के शोरूम से नया इक्को कार खरीदकर रांची से गुमला आ रहे रहे थे.कार में 3 लोग सवार थे,इस क्रम में भरनो नवाटोली नहर के पास सामने से गलत साइड से आ रहे कंदागाझी लोड ट्रैक्टर से सीधी टक्कर हो गई.दुर्घटना में नई कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.जबकि टैक्टर का अगला चक्का और रिम क्षतिग्रस्त हो गया,
दुर्घटना की सूचना भरनो पुलिस को दी गई,घटना के बाद थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर निर्मल प्रसाद दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस जीप में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया.इधर दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रैक्टर को पुलिस ने देर रात को ही हाइड्रा गाड़ी की मदद से सड़क से हटवाया और दोनों गाड़ियों को कब्जे में कर लिया.