न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: लोहरदगा के भंडरा में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीडिता एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान चार युवकों ने पहले उसे बंधक बनाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया.
शादी समारोह से लौट रही थी पीडिता
घटना शनिवार देर शाम की है. नाबालिग लड़की एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी. वह रास्ते में अपनी सहेलियों से फोन में बात करने के लिए रुकी थी. इसी दौरान वहां पहुंचे चार युवकों ने उसे बंधक बनाया और पास के आम बगीचे में ले जा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर ऐक्टिव हुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.