प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: प्लस टू हाई स्कूल भरनो के खेल मैदान में गुरुवार को खेलो झारखण्ड के तहत प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन बीईईओ प्रीति कुजूर, बीपीओ सूरज लकड़ा,प्रचार्या वरदानी टोप्पो,सुमन लता कुमारी,बीआरपी समीम एजाज और राजदीप गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर और फीता काटकर किया गया.मौके पर बीईईओ प्रीति कुजुर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद पर भी ध्यान देने की जरूरत है, तभी तन और मन स्वास्थ्य रहेगा,तभी आप बुलंदीयों को छू पाएंगे,इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने फुटबॉल,कबड्डी,खो खो,हाई जम्प,लॉन्ग जम्प,गोला फेंक, भाला फेंक और एथेलेटिक्स आदि प्रीतियोगिता मे हिस्सा लिया है,बीईईओ ने बताया की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय खेलो झारखण्ड प्रीतियोगिता मे भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल शिक्षक बीरबल लोहरा, अमित टोप्पो,रणजीत महतो, गुलाम अरजक,कालेश्वर सिंह,राजेश भगत,नूर एहसान, मुकुल आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जिला परिवहन पदाधिकारी ने किया गया स्कूल बसों का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन का दिया आवश्यक दिशा-निर्देश