Friday, May 9 2025 | Time 09:35 Hrs(IST)
  • लातेहार के कराटे खिलाड़ी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने रांची के लिए हुए रवाना
  • 'हम युद्ध के बीच में नहीं पड़ेंगे, यह हमारा काम नहीं'- बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
  • हवाई यात्रियों के लिए अलर्ट! Air India और Akasa Air की एडवाइजरी, 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट
  • मनोहरपुर: जहरीले सर्प दंश से दो किशोर गंभीर,सीएचसी में इलाजरत
  • भारत सरकार के आदेश पर X की बड़ी कार्रवाई, 8000 से अधिक अकाउंट किए ब्लॉक
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
झारखंड » सिमडेगा


वीर शहीद तेलंगा खड़िया की मनाई गई 216वीं पुण्यतिथि, सांसद और डीसी हुए शामिल

खींचे वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल के विकास का खाका
वीर शहीद तेलंगा खड़िया की मनाई गई 216वीं पुण्यतिथि, सांसद और डीसी हुए शामिल

आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले वीर शहीद तेलंगा खड़िया की आज 216वीं पुण्यतिथि हैं. सिमडेगा के तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आज उनकी पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें सांसद कालीचरण मुंडा और डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह शामिल होकर वीर शहीद तेलंगा खड़िया को श्रद्धांजलि देते हुए. इस स्मारक स्थल के विकास का खाका खींचे.

 

सिमडेगा के घोडबहार स्थित तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आज  तेलंगा खडिया स्‍मारक स्‍थल पर उनकी 216वीं पुण्यतिथि मानते हुए उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल समिति के लोगों ने सरना विधि से पूजा-अर्चना कर वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद वहां सांसद कालीचरण मुंडा, डीसी अजय कुमार सिंह और डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु भी पहुंचे. उन्होंने वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के अध्‍यक्ष मतियस कुल्‍लू ने बताया कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया स्वातंत्रता सेनानी थे. इनका जन्म गुमला जिले के सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में 9 फरवरी 1806 में हुआ था. उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ जुरी पंचायत का गठन करते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्हे पराजित किया था.

 

बताया जाता है कि अंग्रेजो ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया को मारने के लिए चार हजार रु. का प्रलोभन बोधन सिंह को दिया था. जिन्होंने 23 अप्रैल 1880 ई. में सरना पूजा स्थल पर गोली से मारकर वीर शहीद की हत्या कर दी थी. वीर शहीद तेलंगा खड़िया अंग्रेजों के द्वारा मालगुजारी, अत्याचार, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई थी. जिससे अंग्रेज उनसे काफी खफा थे. उन्‍होंने कहा कि वीर शहीद तेलंगा खड़िया के करीब नौ सौ सैनिक थे. जो तीर-धनुष चलाना, ढेलवांस चलाना, तलवार बाजी सहित अन्य हथियारों से परिपक्व थे. वहीं उनकी इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को अंग्रेज हाथ नहीं लगा पाए. वीर तेलंगा खड़िया के चेले उनके शव को मुरगू से कोयल नदी के किनारे किनारे लेकर चंदाली पहुंचे. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के अध्‍यक्ष मतियस कुल्‍लू ने इस स्मारक स्थल के विकास करने की मांग सांसद कालीचरण मुंडा और जिला प्रशासन से की हैं.

 

सांसद कालीचरण मुंडा डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने शहीद तेलंगा खड़िया स्मारक का निरीक्षण करते हुए समिति के लोगों से इसके विकास की बात बात करते हुए स्मारक स्थल के विकास का खाका खींचे. डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने नगर परिषद के प्रशासक समीर बोदरा को इस स्मारक स्थल के समुचित विकास करने के लिए समिति के साथ बैठ कर योजना बनाने और उस योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने का निर्देश दिए हैं. मौके पर सदर बीडीओ समीर रौनियार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विशाल तिर्की, पप्पू कुमार, पुष्पा कुल्लू सहित नगर परिषद के कर्मी, कांग्रेस और समिति के लोग मौजूद रहे.

 


 

अधिक खबरें
बाल संरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी: डीसी सिमडेगा
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 5:10 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऑब्जर्वेशन होम, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन (CCI), स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी (SSA), प्लेस ऑफ सेफ्टी, सहयोग विलेज बालक एवं बालिका गृह से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक बाल संरक्षण, शिक्षा और देखरेख से जुड़ी व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा के उद्देश्य से की गई थी.

पहलगाम हमले के जवाब में सेना की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई की सफलता पर सिमडेगा में  विहिप द्वारा की गई आतिशबाजी
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 7:20 PM

पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. जिसे ऑपरेशन सिंदूर कहा गया.भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देश में गर्व और राहत का माहौल है. सिमडेगा के महावीर चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर इस कार्रवाई का स्वागत किया. साथ ही आतंकवाद मुर्दाबाद,भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे नारे लगाए गए.

सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी का उत्पात जारी, चार घर तोड़े, ग्रामीण में दहशत
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:26 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी घूम घूम कर उत्पात मचा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. सिमडेगा के बानो प्रखंड में जंगली हाथी का आतंक जारी है. जंगली हाथी ने फिर इस प्रखंड के 04 घरों अपना निशाना बनाया और घर में रखे अनाज को खा गया . सबसे पहले जंगली हाथी बड़काडुईल कदम टोली पहुंचा जहां उसने एक वृद्ध महिला डूमी टोपनो के घर को क्षतिग्रस्त और घर में रखे अनाज को खा गया . ग्रामीणों द्वारा जब उस जंगली हाथी को खदेड़ा गया तब हाथी उकौली जा पहुंचा जहां उसने फिर 3 घरों को क्षतिग्रस्त किया. हाथी ने उकौली अरुण टोली की रहने वाली कांता मुनि हेमरोम के घर को जंगली हाथी ने तोड़ने की कोशिश मगर जब लोगों द्वारा उसे खदेड़ा गया तब उसी गांव के हरदुमन बरला के घर में हाथी ने धावा बोल घर के छत को उजाड़ दिया और अनाज खा गया . हरदुमन बरला ने बताया कि वर्ष 2024 में पहले भी हाथी द्वारा उसके मकान को क्षतिग्रस्त किया जा चुका है .

साइबर ठग को फर्जी सिम उपलब्ध करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 6:21 PM

सिमडेगा पुलिस ने साइबर अपराधी को फर्जी तरीके से सिम उपलब्ध करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा. सिमडेगा के पाकरटांड़ थाना में काण्ड सं0- 05/24 के तहत ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस केस के अनुसंधान के दौरान साइबर अपराधी को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले अभियुक्त रिजाउल अंसारी को देवघर से गिरफ्तार कर आज विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा. पुलिस को इनके पास से 5 फर्जी सिम तथा एक मोबाइल मिले हैं.

ईवीएम वेयर हाउस का सिमडेगा DC ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
मई 07, 2025 | 07 May 2025 | 2:58 PM

: डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु ने जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया तथा वहां लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की.