प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के जूरा नगडी मोड़ के समीप दो बाईकों की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों में डोम्बा अलगोडी गांव निवासी बाइक चालक मुन्ना उरांव 23 वर्ष और दूसरे बाईक चालक दुम्बो काशीटोली निवासी कमलेश्वर उरांव 35 वर्ष शामिल है.मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना उरांव अलगोडी गांव से अपने बाइक में अकेली ही सवार होकर मोरगांव मरखी में जाने के लिए निकला था.
इस क्रम में वह जूरा नगडी मोड़ के पास वह रॉन्ग साइड से बाइक चलाते हुए जा रहा था इसी दौरान दुम्बो काशीटोली निवासी कमलेश्वर उरांव भी अपने बाइक से एनएच को क्रॉस कर नगडी गांव की ओर जा रहा था तभी इस क्रम में दोनों बाइको की जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार था कि दोनों बाईकों में सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि दोनों का बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस गस्ती की टीम के द्वारा पुलिस जीप में दोनों घायलों को बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया गया,जहां दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज करने हेतु रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.दोनों के सिर पर गंभीर चोट आई है. इधर दुर्घटना के बाद थाना प्रभारी कंचन प्रजापति सदल बल घटना स्थल पहुंचे और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में कर लिया.
यह भी पढ़ें: गढ़वा में 'मुख्यमंत्री सारथी योजना' अंतर्गत चलाया गया विशेष प्लेसमेंट ड्राइव