न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की 16 वर्षीय पर्वतारोही काम्या कार्तिकेयन एवरेस्ट फतह कर नया कीर्तिमान बनाया है. भारतीय समय के अनुसार काम्या कार्तिकेयन ने सोमवार को दोपहर 12:35 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंची और चोटी पर भारत का तिरंगा लहराया. साथ ही उन्होंने टाटा स्टील का भी झंडा फहराया. काम्या के साथ उनके पिता एस कार्तिकेयन भी इस अभियान में शामिल रहे. एस कार्तिकेयन दोपहर 2.15 बजे एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचे. काम्या और उसके पिता ने छह अप्रैल को काठमांडू से अपने एवरेस्ट अभियान की शुरुआत की थी. 19 मई को दोनों बेस कैंप-4 पहुंचे थे. जिसके बाद पिता-पुत्री 19 मई की देर रात फाइनल समिट के लिए बेस कैंप-4 से निकले थे.
बता दें कि काम्या कार्तिकेयन ने अब तक अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो,यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एल्ब्रस, ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कोसियुस्को सहित पांच पर्वत की चोटियों को फतह किया है. वर्ष 2017 में काम्या एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेक करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे कम उम्र की लड़की बनी थीं.