झारखंडPosted at: अगस्त 01, 2025 कोरबंधा गांव में दीवार गिरने से 14 बकरियों की मौत, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के कुंडवादह पंचायत स्थित कोरबंधा गांव में भारी बारिश ने तबाही मचा दी. गांव निवासी कमल बास्की के बकरी साला की मिट्टी का कच्चा दीवार गिर गई, जिससे अंदर बंधे 14 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. मृत बकरियों में 6 बकरा और 8 बकरी शामिल हैं.
पीड़ित कमल बास्की ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे बकरियों की दबकर मौत हो गई. उन्होंने इस क्षति को सत्तर हजार रुपए की नुकसान बताते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.