न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चारधाम यात्रा में सिर्फ 15 दिन में 11 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच चुके है. बता दें कि यात्रा के 14 दिनों में ही 10 लाख श्रधालुओं दर्शन किए है. इसके साथ ही 31 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके है. सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन करने के लिए पहुंचे है.
वहीं बीते दिनों में लोगों को चारधाम यात्रा के दौरान जाम जैसी स्थिति का सामना कारण पड़ा था. परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है. लेकिन 31 मई के बाद श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकती है.
चारधाम यात्रा में 11 लाख श्रद्धालु 25 मई तक दर्शन कर चुके है. वहीं 4 लाख 67 हजार श्रद्धालु ने अबतक बाबा केदार के दर्शन कर लिए है. इसके साथ ही यमुनोत्री में 1 लाख 97 हजार और गंगोत्री में 1 लाख 91 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है.
वहीं चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. ज्यादातर लोगों की मृत्यु हार्टअटैक से हुई है, इनलोगों की उम्र 60 साल व उससे अधिक थी. केदारनाथ धाम में 23, बद्रीनाथ धाम में 14, यमुनोत्री में 12 और गंगोत्री में 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं की नियमित स्क्रीनिंग भी की जा रही है. अस्वस्थ लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है. वहीं इसके बावजूद यात्रा कर रहे लोगों से लिखित फॉर्म भरवाया जा रहा है.