धीरज कुमार सिंह/न्यूज11 भारत
जमुई/डेस्कः- जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर गांव में मंगलवार शाम को एक ही परिवार के 10 सदस्य जंगली मशरूम की सब्जी खाने से गंभीर रूप से बीमार हो गए. बीमार सभी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोपहर में परिवार के बच्चे जंगल से मशरूम चुनकर लाए थे. घर की महिला सदस्यों ने उस मशरूम से सब्जी बनाकर परोसी, जिसे परिवार के 12 में से 10 सदस्यों ने खाया. खाना खाने के कुछ देर बाद ही सभी को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई.
बीमार लोगों की पहचान पूजा कुमारी (20), बबलू कुमार (10), कृष्ण कुमार (25), करिश्मा देवी (20), चंचला देवी (30), धारो यादव (14), कविता कुमारी (16), गुड़िया देवी (18), रसल यादव (60) और पातो कुमारी (4) के रूप में की गई है. सभी को पहले लक्ष्मीपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जंगली मशरूम हो सकता है जानलेवा
इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि जंगली मशरूम अक्सर जहरीला होता है, जिसे पहचान पाना आम लोगों के लिए मुश्किल होता है. उन्होंने बताया कि समय पर इलाज मिलने के कारण सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है.
सावधानी जरूरी
डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि जंगल से लाए गए अज्ञात मशरूम का सेवन न करें, क्योंकि यह विषैला हो सकता है और जानलेवा भी साबित हो सकता है.